5 Feb 2025
Credit: Tanishaa Mukerji
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इस बार तनीषा, महाकुंभ पहुंचीं हैं. संगम में डुबकी लगाकर आशीर्वाद लिया है.
तनीषा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लाल रंग की साड़ी पहने, संगम में डुबकी लगाती नजर आ रही हैं.
सामने कोई शख्स खड़ा है जो तनीषा का वीडियो बना रहा है. लेकिन तनीषा उनसे कह रही हैं कि एक डुबकी और लगा लेती हूं और इसे शूट कर लो.
तनीषा अपनी इस बात को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. एक यूजर ने लिखा- डुबकी लगा रही हैं या मजाक कर रही हैं.
एक और यूजर ने लिखा- रील के लिए डुबकी लगा रही हैं, वो भी रीटेक्स के साथ. एक तीसरे यूजर ने लिखा- काम मिल नहीं रहा तो रील से ही सही, कमा तो रही हैं.
बता दें कि तनीषा, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. कुछ समय पहले इन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो मां बनना चाहती हैं.