3 May, 2023 PC: Instagram

शादी के 3 साल बाद ही हुआ तलाक, एक्ट्रेस ने किया सेलिब्रेट, वायरल हुआ फोटोशूट

तलाक का सेलिब्रेशन

तमिल एक्ट्रेस शालिनी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. लेकिन किसी काम को लेकर नहीं बल्कि अपने फोटोशूट को लेकर. 

Pic Credit: Getty Images

ये कोई आम फोटोशूट नहीं बल्कि बेहद खास और अलग है. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने तलाक को सेलिब्रेट करने के लिए ये कदम उठाया है. 

जी हां, आमतौर पर आपने लोगों को तलाक के बाद उसके दर्द से जूझते या अपना दुख जताते देखा होगा. लेकिन शालिनी ने इनसब के उलट एक मिसाल कायम की है. 

शालिनी फोटोज में अपनी शादी की तस्वीरों पर पैर रख गुस्सा निकालते और दो टुकड़ों में करते हुए दिख रही हैं. वहीं इसी के साथ एक सोशल मैसेज भी दे रही हैं.

शालिनी ने लिखा- मेरे पास 99 परेशानियां है, लेकिन पति उनमें से एक नहीं. एक तलाकशुदा औरत की तरफ से उनको मैसेज जो अपनी आवाज खो चुकी हैं. 

'एक खराब शादी को छोड़ना ठीक है, क्योंकि आप खुश रहने के लायक हैं. आप इस काबिल हैं कि कभी भी कम पर समझौता न करें. अपने जीवन पर खुद का कंट्रोल रखें.'

'आपको हक है कि आप अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपने जीवन में जरूरी बदलाव करें. तलाक हार की निशानी नहीं है.' 

'ये एक टर्निंग प्वाइंट की तरह है, जिससे आपके जीवन में पॉजिटीविटी आएगी. एक शादी से निकलने और अकेले खड़े रहने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए. मैं आप सबको ये डेडिकेट करती हूं.'

शालिनी के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है. एक्ट्रेस की शादी को तीन साल ही हुए थे. उन्होंने पति पर इल्जाम लगाया था कि वो उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करते थे. 

शालिनी की एक बेटी है- रियाज. एक्ट्रेस सीरियल मल्लुमा मलरुम से डेब्यू किया था. वो तमिल रिएलिटी शो सुपर मॉम का भी हिस्सा रह चुकी हैं.