करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस को सुनने पड़े ताने, कहा- 'लोग बोलते ये कैसी एक्टर है?'

4 MAR

Credit: Instagram

तमिल एक्ट्रेस लोसलिया साउथ में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. श्रीलंका से आई एक्ट्रेस तमिल की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने कुछ ही सालों में काफी नाम कमा लिया है.

तमिल एक्ट्रेस लोसलिया का स्ट्रगल

लोसलिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जेंटलवुमन' को प्रमोट कर रही हैं. इस बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने फिल्मी सफर के साथ, फिल्मों में मिली आलोचनाओं पर भी बातें की.

लोसलिया इन दिनों अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने इस बात का कारण बताते हुए कहा, 'मैं हर रोज योगा, जिम और पिलेट्स करती हूं.'

'जब मेरी पहली कुछ फिल्में रिलीज हुई तब मुझे खुद को स्क्रीन पर देखकर अच्छा नहीं लगा था. साथ ही जब मैं थिएटर में एक शो देख रही थी, तभी एक ऑडियंस में से एक आदमी मेरे बारे में बोलता नजर आया.' 

लोसलिया ने आगे बताया, 'उसे नहीं पता था कि मैं भी वहीं बैठी हूं. उसने कहा कि क्या ये चेहरा उतना अच्छा है? ये कैसे एक्टर बन गई? मैंने उस बात को बहुत पर्सनल ले लिया था. मुझे दुख हुआ.'

'मैं उनमें से हूं जो तमिल सिनेमा और वहां के स्टार्स को देखकर ही बड़े हुए हैं. मैंने सोचा कि मैं उनके जैसी नहीं बन सकती लेकिन कोशिश कर सकती हूं. तो जिम जाना मेरे हाथ में था बजाय इसके कि मैं घर पर आलस में बैठी रहूं.'

लोसलिया रियलिटी शो 'बिग बॉस' के तमिल वर्जन के तीसरे सीजन में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बिग बॉस ने उन्हें काफी नाम और फेम दिया जिसकी बदौलत उन्हें हर कोई जानने लगा.

लोसलिया साल 2021 में क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ उनकी पहली तमिल भाषी फिल्म 'फ्रेंडशिप' में भी नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने अभी तक कई फिल्मों में छोटे से लेकर मेन रोल्स तक प्ले किए हैं.