क्या जरूरत थी? एक्ट्रेस ने तोड़ी नो किसिंग पॉलिसी, बॉयफ्रेंड संग हुई इंटीमेट, सुनने पड़े ताने

4 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जब से तमन्ना भाटिया ने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ लस्ट स्टोरीज 2 में इंटीमेट और किसिंग सीन्स दिए हैं, एक्ट्रेस सुर्खियों में हैं.

तमन्ना को मिले ताने

इन सीन्स के लिए एक्ट्रेस ने अपनी 18 साल पुरानी नो किसिंग पॉलिसी तक तोड़ डाली थी. फिर भी उन्हें ताने सुनने पड़े. 

तमन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें उन स्टीमी सीन्स के खूब खरी खोटी सुननी पड़ी है. लोगों ने कहा- क्या जरूरत थी?

तमन्ना ने कहा- इतनी महिला विरोधी बातें कही गई, आप मेरे चेहरे पर देख सकते हैं. मैं उम्मीद कर रही थी कि 2023 है, ऐसा कोई नहीं सोचेगा. लेकिन नहीं अब भी लोग इस तरह की सोच रखते हैं.

'मुझे लगा जैसे मैं उसी वक्त में ठहरी हुई हूं, जहां से शुरुआत की थी. मैंने जब एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, तब भी मैं डांस करती थी, ग्लैमरस लगती थी.'

'मैंने किसी इमेज को तोड़ने के लिए ये रोल नहीं किया था. 2023 में भी ऐसा क्यों है कि अगर कोई फीमेल एक्ट्रेस कुछ नया ट्राय कर रही है तो उसकी एक परिभाषा तय की जाए.'

'अगर वो इंटीमेसी वाले रोल कर रही है, तो उस पर पर्सनल अटैक किए जाएं. वो कर सकती है या नहीं, जैसा कुछ क्यों सोचते हैं. हमें भी एक आर्टिस्ट के तौर पर ग्रो करना होता है.'

'अगर करियर के 18 साल बाद भी मुझे अपने कम्फर्ट जोन में रहकर कुछ करना पड़े तो, मैं आसानी से हर कमर्शियल फिल्म कर सकती थी. ये सबसे आसान होता.'

तमन्ना ने कहा- मैंने किसी पॉपुलैरिटी के लिए अपनी नो किसिंग पॉलिसी नहीं तोड़ी है. एक आर्टिस्ट की क्रिएटीविटी के नाते मैंने ऐसा किया है.