03 Aug 2025
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पैन इंडिया में लगभग हर इंडस्ट्री की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जहां से उन्हें काफी प्यार भी मिल चुका है.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और डांसिंग स्किल्स से कई लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं. उनके कुछ आइटम सॉन्ग्स जैसे 'आज की रात', 'कावाला' फैंस के फेवरेट रहे हैं.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
हालांकि कुछ फैंस की नजर में एक्ट्रेस को लेकर एक अलग इमेज भी बनी हुई है. हाल ही में लल्लनटॉप संग बातचीत में तमन्ना ने बताया कि जब उनके हिट गाने आए, तब लोगों ने उन्हें भारी शरीर वाली लड़की कहकर बुलाया.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना ने कहा, 'जब आज की रात गाना आया था, तो मुझे बॉडी-पॉजिटिविटी को प्रमोट करने के लिए सराहा गया था और कहा गया कि मेरी बॉडी बहुत पसंद की जाने वाली और आकर्षक है.'
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
'ये कावाला गाने और आज की रात गाने के दौर की बात है जब लोगों ने सोचा कि मेरा शरीर का आकार बड़ा है. लेकिन मेरे हिसाब से मैं बहुत पतली थी.'
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना आगे बताती हैं कि उनकी इस सोच में तब बदलाव आया जब उन्हें एक फैन ने आकर कहा कि वो उन्हें एक्ट्रेस को देखकर काफी प्रेरणा मिलती है क्योंकि वो भी उनकी तरह कर्वी हैं.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना ने कहा, 'एक पार्टी में एक महिला मेरे पास आईं और उन्होंने कहा कि उनकी जैसी महिलाएं अपने आप को पहचानती हुई महसूस करती हैं क्योंकि मैं भी उतनी ही कर्वी हूं और वो भी कर्वी थीं.'
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
'तो जब उन्होंने मुझे आज की रात गाने में देखा, तो उन्हें अच्छा लगा. उन्होंने मोटी शब्द का इस्तेमाल किया था. लेकिन तब तक मुझे नहीं लगा था कि मैं मोटी हूं. उस समय मुझे यह समझ आया कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं.'
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
बात करें तमन्ना भाटिया के वर्क फ्रंट की, तो खबर है कि वो जॉन अब्राहम संग राकेश मारिया की बायोपिक में नजर आएंगी. इसके अलावा वो सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'वन' में भी काम करेंगी.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks