फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
तमन्ना भाटिया साउथ की सुपरस्टार मानी जाती हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है.
तमन्ना हुई इमोशनल
उनके चाहने वाले उन्हें दिल से पसंद करते हैं, तभी तो एक फैन ने उनका चेहरा तक अपने हाथ पर गुदवा लिया.
उनके चाहने वाले उन्हें दिल से पसंद करते हैं, तभी तो एक फैन ने उनका चेहरा तक अपने हाथ पर गुदवा लिया. Video Courtesy: Viral Bhayani
एयरपोर्ट पर तमन्ना से मिलने एक फैन दौड़ा-दौड़ा उनके पास आया और उन्हें फूल और ग्रीटिंग कार्ड दिया.
उसने तमन्ना के पैर छुए और आशीर्वाद लिया. ये देख एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं और उसे गले से लगा लिया.
इसके बाद फैन ने उन्हें अपना हाथ दिखाया. इस पर उनके चेहरे का टैटू बना हुआ था.
फैन ने टैटू के साथ आई लव यू तमन्ना भी लिखवाया हुआ था. ये देख एक्ट्रेस के आंखों में आंसू आ गए.
ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कमेंट कर यूजर्स भी लिख रहे हैं कि ऐसी इज्जत किस्मत वालों को ही मिलती है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, तमन्ना विजय वर्मा संग लस्ट स्टोरी के सेकेंड पार्ट में रोमांस करती नजर आएंगी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.