तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आखिरकार ये बात क्लियर हो गई है.
प्यार में हैं तमन्ना-विजय
लस्ट स्टोरीज 2 के प्रमोशन के दौरान स्टार्स ने पहली बार अपने रिलेशनशिप की खबरों पर विराम लगाया और कन्फर्मेशन दी.
इसी दौरान स्टार्स से उनकी डेटिंग लाइफ से जुड़े सवाल भी किए गए. तमन्ना से जब पूछा गया कि क्या वो अपनी लाइफ की पहली डेट पर इंटीमेट हुई थीं?
तमन्ना ने बेबाक अंदाज में इसका जवाब दिया और कहा- मेरी पहली डेट बड़ी बोरिंग थी. मैं इंटीमेट नहीं हुई.
लेकिन विजय वर्मा भी इस सवाल पर कूद पड़े और कहा- मैंने भी बोरिंग डेट एक्सपीरियंस की है. साफ बात है वहां कोई 'लस्ट' नहीं था.
वहीं इसके बाद डायरेक्टर सुजॉय ने भी इस सवाल का जवाब दिया और कहा- मैं इतना लकी नहीं हूं. मैं एक एवरेज मिडल क्लास फैमिली से आता हूं.
सुजॉय बोले- मुझे हर चीज को पाने के लिए लड़ाई करनी पड़ी है. कुछ भी आसानी से नहीं मिला है.
खैर, तमन्ना ने तो सीधे-सीधे इनकार कर दिया, लेकिन विजय ने फिर से चुटकी ली और कहा- मुझे अब होना चाहिए...
तमन्ना और विजय स्टारर लस्ट स्टोरीज 29 जून को रिलीज हो चुकी है. इसमें मृणाल ठाकुर और काजोल भी मेन रोल में हैं.