विजय से ब्रेकअप के बाद बदलीं तमन्ना, खूब कम कर लिया वजन, कर्वी फिगर से इम्प्रेस फैन्स

26 July 2025

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वालीं तमन्ना भाटिया सुर्खियों में आई हुई हैं. कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड विजय वर्मा से ब्रेकअप हुआ है. 

तमन्ना ने घटाया वजन

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

तमन्ना, धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लाइफ के ट्रैक पर वापस लौट रही हैं. खुद की पर्सनैलिटी पर काम कर रही हैं. हाल ही में तमन्ना की फोटोज देखकर महसूस हुआ है कि उन्होंने पहले से काफी वजन कम कर लिया है.

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

तमन्ना की पुरानी और अब की फोटोज डिफ्रेंस बताती हैं कि उन्होंने थोड़ा तो वजन कम किया ही है. पहले से ज्यादा कर्वी फिगर अब उनकी लग रही है. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

फैन्स ने भी इस बात को नोटिस किया है. हालांकि, तमन्ना की ओर से वजन घटाने की बात पर अबतक कोई बयान नहीं आया है. सिर्फ उन्हें देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंन वेट लॉस किया है.

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

तमन्ना ने कुछ दिनों पहले खुद की कुछ तस्वीरें रेड बॉडी फिटेड ड्रेस में अपलोड की थीं. इसमें उनकी बॉडी पहले से ज्यादा फिट नजर आ रही थी. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

इसके अलावा तमन्ना एक्सरसाइज भी काफी कर रही हैं. जिससे वो खुद को फिट रख सकें. तमन्ना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. फैन्स इनके दीवाने रहते हैं. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

तमन्ना ने बीते दिनों एक पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर कर फैन्स को बताया था कि उन्होंने अपने पास्ट एक्स्पीरियंसेस से काफी कुछ सीखा है. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks