25 April, 2023 Source - Instagram 

आधी रात को कार में साथ दिखे विजय वर्मा-तमन्ना भाटिया, फैंस बोले- प्यार छिपता नहीं छिपाने से

विजय-तमन्ना की डेट नाइट

इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के अफेयर के चर्चे हैं. दोनों को अकसर ही पार्टीज में साथ स्पॉट किया जाता है. 


अफेयर की खबरों के बीच एक बार फिर तमन्ना और विजय को डिनर डेट पर जाते देखा गया. कपल को साथ देखकर पैपराजी ने फौरन कैमरा उन पर फोकस किया. 
Video Source - Manav Manglani


इसके बाद दोनों स्टार्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में विजय, तमन्ना को कार से पिक करते दिखे. एक्ट्रेस ने पैपराजी को देखकर वेब भी किया. 


बॉलीवुड लवबर्ड्स को साथ देखकर फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया. एक फैन ने लिखा, विजय वर्मा ने अपनी हंसी कंट्रोल करने की बहुत कोशिश की, लेकिन कर नहीं पाए. 


वहीं दूसरे ने लिखा, साहब प्यार छिपता नहीं छिपाने से. कई फैंस ने लिखा, ये दोनों साथ में कितने क्यूट लगते हैं फिर क्यों अपने प्यार को छिपा रहे हैं?


विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के एक फैन ने उनकी तारीफ में कहा कि जोड़ी बेस्ट है जी. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की पहली मुलाकात लस्ट स्टोरीज 2 के सेट पर हुई थी. सेट पर इनकी दोस्ती हुई और अब दोनों के अफेयर के चर्चे हैं. 


इससे पहले सोशल मीडिया पर इनका लिपलॉक वीडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि, कपल ने अबतक अपना रिलेशन ऑफिशियल नहीं किया है.