शादी कब है? पर्सनल सवाल पूछने पर इरिटेट हुई एक्ट्रेस, बोलीं- मेरे पेरेंट्स तक...

6 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिलेशनशिप टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. कपल से अक्सर शादी को लेकर सवाल किया जाता है.

कब शादी करेंगी तमन्ना?

लेकिन शादी के इसी सवाल को लेकर तमन्ना गुस्सा हो गई हैं. फैन ने ऐसा क्या सवाल किया, जो एक्ट्रेस नाराज हुईं, चलिए जानते हैं.

हाल ही में तमन्ना ने चेन्नई में फैंस संग इंट्रैक्शन किया. उनके सवालों के जवाब दिए. फिल्मों और अपने रोल्स पर बात की. जेलर की सफलता पर खुशी जताई.

इवेंट में एक फैन ने एक्ट्रेस से पर्सनल सवाल किया. उसने पूछा- आप कब शादी करने जा रहे हो? 

फैन का ये सवाल तमन्ना को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने शख्स की बोलती बंद करते हुए कहा- मेरे पेरेंट्स तक मुझसे ये नहीं पूछते हैं.

इसके बाद तमन्ना से पूछा गया- क्या उन्हें उनका मिस्टर राइट मिल गया है? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- मैं अभी अपनी लाइफ में जहां हूं बहुत खुश हूं.

इससे पहले विजय वर्मा से भी पैपराजी ने अजीबोगरीब सवाल किया था. फोटोग्राफर ने कहा था- मालदीव में समंदर के मजे लेके आए हो?

विजय पैपराजी के इस सवाल से अपसेट दिखे थे. उन्होंने पैप्स को झाड़ लगाते हुए कहा था- इस तरह की बात नहीं कर सकते हैं.

विजय और तमन्ना ने जबसे अपने रिलेशन को कंफर्म किया है, पैपराजी हो या फैंस हो, हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को लेकर एक्साइटेड रहता है.

कपल ने सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 में साथ काम किया था. इसी सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने शो में इंटीमेट सीन्स दिए थे.