'आज की रात सॉन्ग सुन बच्चे खाते हैं खाना', तमन्ना भाटिया बोलीं- बहुत मम्मियों ने बताया...

4 Aug 2025

Photo: YT/Saregama Music

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को फिल्म 'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' के जरिए खूब पॉपुलैरिटी मिली. इसमें उन्होंने अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट की थी.

आज की रात गाने पर बोलीं तमन्ना

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनको इस गाने को लेकर तरह-तरह के फीडबैक मिले. यहां तक की उन्हें बॉडी-पॉजिटिविटी को प्रमोट करने के लिए सराहा गया था.

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

द लल्लनटॉप से बात करते हुए एक्ट्रेस तमन्ना ने अपनी फिल्मों और गानों के सिलेक्शन पर कहा, 'उनके प्रोजेक्ट सिर्फ रोजी-रोटी के लिए नहीं हो सकते. ऐसा ही हो, अगर किसी बच्चे को खाना खाते हुए उनका गाना सुनना पड़े तो सुने'

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

जब एंकर ने उनसे पूछा कि वह किस गाने की बात कर रही हैं? तो तमन्ना ने जवाब दिया कि वो स्त्री 2 के आइटम सॉन्ग 'आज की रात' की बात कर रही हैं.

Photo: YT/Saregama Music

एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं आपको नहीं बता सकती कि मेरे को कितने बच्चों की मम्मियों के फोन आए कि मेरा बच्चा तभी खाना खाएगा जब वह  'आज की रात' सुनेगा. बच्चे अपने डायपर में ऐसे-ऐसे हिलते रहते हैं'

Photo: YT/Saregama Music

अपने इस स्टेटमेंट पर एक्ट्रेस ने क्लियर करते हुए कहा, 'मम्मियों का मेन मुद्दा होता है कि उनका बच्चा खना खा रहा है या नहीं और वैसे भी छोटे बच्चों के लिरिक्स क्या ही समझ आएंगे.'

Photo: YT/Saregama Music

बता दें कि फिल्म 'स्त्री 2' फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इसके अलावा इसमें तमन्ना का 'आज की रात' गाना काफी हिट रहा है. जिसे बिलियन्स में व्यू मिले हैं.

Photo: YT/Saregama Music