परिवार संग इंटीमेट सीन देखने में भी कतराती थीं तमन्ना, बताया कैसे किया खुद शूट

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज में उन्होंने पहली बार किसिंग सीन दिया है.

लस्ट स्टोरीज 2 में दिखीं तमन्ना

लस्ट स्टोरीज 2 के प्रमोशन के दौरान तमन्ना ने बताया था की एक्टर विजय वर्मा संग किसिंग सीन करने के लिए उन्होंने अपनी 18 साल पुरानी नो किस पॉलिसी को तोड़ा है. 

तमन्ना ने अब अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि वो उन लोगों में से हैं, जो अपने परिवार के साथ टीवी पर इंटीमेट सीन्स देखने में कतराती थीं और अजीब महसूस करती थीं.

तमन्ना ने कहा, 'मैं वो दर्शक थी जो परिवार के साथ बैठकर ऐसे सीन देखने में अजीब महसूस करती थी. ऐसे सीन आने पर मैं इधर उधर देखने लगती थी या फिर खुद को बिजी करने की कोशिश करती थी या फिर असहज हो जाती थी.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'ये मेरे करियर में लंबे समय तक रहा है. मैंने फिल्मों में कोई इंटीमेट सीन्स या फिर कुछ भी ऐसा नहीं किया.'

तमन्ना का कहना है, 'ये मेरे लिए वो जर्नी रही है जिसमें मैं बड़ी ऑडियंस के लिए फिल्म बना रही थी और अब उन चीजों को कर रही हूं, जो मेरे लिए स्टिग्मा थीं.'

वो आगे बोलीं, 'मैं नहीं चाहती कि आज की ऑडियंस के साथ ऐसा हो क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत नहीं. मेरा भी भ्रम टूटा है जिसके बाद मैंने एक आर्टिस्ट के तौर पर खुद को एक्सप्लोर करना शुरू किया है.'

तमन्ना भाटिया ने 'लस्ट स्टोरीज 2' में विजय वर्मा संग काम किया है. दोनों असल जिंदगी में भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसी प्रोजेक्ट के दौरान दोनों करीब आए.

तमन्ना और विजय के अलावा इस एंथलोजी में नीना गुप्ता, काजोल, मृणाल ठाकुर, अंगद बेदी और तिलोत्तमा शोम हैं.