4 AUG 2025
Photo: Instagram @tamannaahspeaks @abdulrazzaqcricketer
बॉलीवुड में अफेयर्स की अफवाहें उड़ना आम बात है, लेकिन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को लेकर सीधे शादी की अफवाह उड़ा दी गई थी.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना को जब एक ज्वेलरी शॉप में पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ देखा गया तो कहा गया कि उनका अफेयर चल रहा है. यहां तक की शादी हो जाने की बातें तक कह दी गई थीं.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना ने लल्लनटॉप से इस बारे में बात की और बताया कि ये उनके लिए कितना शर्मिंदगी भरा था. हालांकि वो इस पर हंसी भी बहुत थीं.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना टॉन्ट करते हुए बोलीं- मजाक-मजाक में अब्दुल रज्जाक! फिर आगे कहा- इंटरनेट बहुत फन प्लेस है क्योंकि इसके हिसाब से मैं अब्दुल से शादी कर चुकी थी.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना ने बताया कि आमतौर पर पहले स्पॉट किया जाता है, लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं हुआ. वो बोलीं- मेरी सीधे शादी करा दी गई थी.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
फिर अब्दुल रज्जाक का नाम लेते हुए उन्होंने कहा- आपके शायद दो-तीन बच्चे हैं. सॉरी सर, आपकी जिंदगी कैसी है, पता नहीं, पर मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई थी.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना ने आगे कहा कि हम ज्वेलरी शॉप की ओपनिंग पर मिले थे, मुझे तो शहर याद भी नहीं है. पता नहीं कहां से कहां चली गई बात.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना ने कहा कि ये बहुत अजीब होता है. क्योंकि आपके बीच कोई भी ताल्लुक नहीं होता और लोग बना देते हैं. पर आप कुछ कर नहीं सकते.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
वक्त लगता है लेकिन धीरे-धीरे आप समझ जाते हैं कि इसके बारे में कुछ किया नहीं जा सकता. जिसको जो सोचना है वो वैसे ही सोचेगा. आप कंट्रोल नहीं कर सकते.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना बोलीं- मैं जब भी गूगल करती हूं खुद के बारे में कभी तो पता चलता है कि ये सब चल रहा है. मैं वक्त-वक्त पर ये करती हूं, अपने बारे में जानना जरूरी है कि लोग क्या लिख रहे हैं.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks