पूरी टीम के सामने शूट होता है इंटीमेट सीन, हुई शर्मिंदगी? तमन्ना बोलीं- लोगों की नजर गंदी...

3 AUG 2025

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

बाहुबली, लस्ट स्टोरीज और ओडेला जैसी फिल्मों के लिए फेमस बॉलीवु़ड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने फिल्मों में दिखाई जाने वाले इंटीमेट सीन्स पर बात की. 

इंटीमेसी पर क्या बोलीं तमन्ना?

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

तमन्ना के मुताबिक ये कितना गलत है कि एक्टर्स को इसके लिए शर्मिंदा किया जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि सेट पर इसे शूट करना कितना मेटेरियलिस्टिक होता है. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

लल्लनटॉप से तमन्ना भाटिया बोलीं- मेरे लिए भी ये नया है, जब आप सेट पर होते हैं, तो आपके पास इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर होते हैं. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

वहां कैमरामैन भी होता है, डायरेक्टर-टीम सब होते हैं. ये वैसा ही है जैसे मैं ये कॉफी का कप उठाकर कॉफी का सिप ले रही हूं. ये सब डिसाइडेड है. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

वो पूरा कोरियोग्राफ होता है, सब सिंपल है, सबको पता है क्या करना है क्या नहीं. इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर का काम इतना ही होता है कि अगर कोई किसी सीन को करने में कम्फर्टेबल नहीं है तो वो सुलझा लिया जाए. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

दोनों अपनी-अपनी मर्जी उसे बता सकते हैं. लेकिन ये किसी भी उस चीज की तरह है जिसे कोरियोग्राफ किया जाता है, जैसे डांस-फाइट या कुछ और.

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

तमन्ना ने आगे कहा कि इसी वजह से अभी तक जितने भी सीन्स मैंने किए हैं मुझे कोई भी बहुत इंटेंस नहीं लगा. क्योंकि पहले ही उसपर बात करके उसे नॉर्मल कर दिया गया. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

तमन्ना ने आगे फिल्मों में इंटीमेसी को लेकर एक्टर की होती आलोचना पर बात की और कहा कि जब लोग किसी चीज को समझ नहीं पाते तो वो आपको शर्म और गिल्ट महसूस कराते हैं. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

हम लोगों ने अपनी सोच इतनी घटिया कर ली है, कि जो बेहद पवित्र चीज है उसे ही गंदी नजर से देखते हैं. ये ना हो हम और आप इस दुनिया में नहीं आते. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

हमें शर्म महसूस कराई जाती है कि आपने कुछ गलत कर दिया. इसलिए समझ नहीं आता कि लोग क्यों फिल्म में डायरेक्टर के विजन को समझ नहीं पाते?

Photo: Instagram @tamannaahspeaks