9 APR
Credit: Instagram
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिश्ता टूटने की खबरें हैं. दोनों पहले की तरह अब साथ नहीं दिखते. पार्टी में अलग-थलग नजर आते हैं.
तो क्या ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस फिर से प्यार की तलाश में हैं? इसका जवाब तमन्ना ने अपनी तेलुगू फिल्म Odela 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दिया.
एक्ट्रेस ने अपने मुश्किल दिनों पर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि महादेव की भक्ति से उन्होंने लाइफ को लेकर बड़ा ज्ञान पाया है.
वो कहती हैं- जब जिंदगी में कोई दिक्कत आती है या किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं. तो हम हमेशा बाहर कुछ ढूंढने की कोशिश करते हैं.
सोचते हैं हमें कोई सहारा मिल जाए. लेकिन जो मैंने सीखा है महादेव की प्रार्थना करके वो ये है कि जो भी हमें चाहिए, वो हमारे अंदर ही है.
हमें कहीं बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं है. अगर हम अंदर सच में झांक कर देखें तो हमें हर परेशानी का जवाब मिल जाता है. यही मैं फॉलो करती हूं.
फैंस का मानना है तमन्ना यहां अपने ब्रेकअप के दिनों की बात कर रही हैं. उनकी बातों से समझ आता है विजय संग रिश्ता टूटने के बाद वो कोई सहारा नहीं ढूंढ रही हैं.
तमन्ना और विजय में से किसी ने अभी तक ब्रेकअप को कंफर्म नहीं किया है. उनका रिश्ता टूटने पर फैंस को तगड़ा झटका लगा था.