तमन्ना को नहीं टाइपकास्ट होने का डर, बोलीं- ऑड‍ियंस से जुड़े रहना है मेरी ल‍िए जरूरी

21 May 2025

Credit: Tamannaah Bhatia

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आजकल फिल्मों में कोई बड़ा रोल करती नहीं दिख रही हैं. बल्कि आइटम सॉन्ग या फिर स्पेशल गाना करती नजर आ रही हैं. 

तमन्ना ने कही ये बात

तमन्ना का मानना है कि फिल्मों में स्पेशल गाना हो, या फिर फिल्म और ओटीटी पर उनकी परफॉर्मेंस, वो किसी भी तरह बस ऑडियन्स से कनेक्टेड रहना चाहती हैं. 

तमन्ना ने PTI संग बातचीत में कहा- कई लोगों के साथ ये होता है कि वो एक चीज अगर लगातार कर रहे हैं तो उन्हें इंडस्ट्री में टाइपकास्ट कर दिया जाता है. 

पर मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ है, क्योंकि मैं लॉन्ग फॉर्मेट, फीचर और अलग-अलग भाषाओं में काम करती हूं. मैं स्टेज पर काम करती हूं, रील्स बनाती हूं और ऑडियन्स का मनोरंजन करती हूं. 

मैं सिर्फ एक बात पर गौर करती हूं कि मैं किसी भी तरह ऑडियन्स तक पहुंच सकूं. मैं किसी भी प्लेटफॉर्म को बड़ा या छोटा नहीं मानती. मेरा काम है लोगों का मनोरंजन करना.

मुझे जब-जब आगे भी ये मौका मिलेगा तो मैं पूरी इज्जत के साथ और इंट्रस्ट के साथ लोगों का मनोरंजन करना प्रिफर करूंगी. लोगों मुझे पसंद भी करते हैं.

बता दें कि तमन्ना ने रजनीकांत की 'जेलर', राजकुमार राव की 'स्त्री 2' और अजय देवगन की फिल्म 'रेड' में स्पेशल सॉन्ग किया है.