प्रभास संग तमन्ना ने दिए थे इंटिमेट सीन्स, मचा बवाल, बोलीं- लोग नीची नजर से देखते हैं

6 Aug 2025

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इसमें से एक डायरेक्टर एसएस राजमौली की 'बाहुबली' भी है. 

तमन्ना ने बाहुबली पर क्या कहा? 

Photo: IMDb 

तमन्ना ने 'बाहुबली' पार्ट 1 में अवंतिका का रोल निभाया था. उनके साथ प्रभास के किरदार शिवा को रोमांस करते देखा गया. हालांकि दोनों के बीच एक इंटिमेट सीन था, जिसे 'रेप' सीन माना गया था. 

Photo: IMDb 

इस सीन में शिवा, अवंतिका के कपड़े उतारता है और उसे नेचुरल मेकअप लगाता है. वो अवंतिका को उसके भूले हुए नारीत्व को याद दिला रहा है. इस सीन पर काफी विवाद हुआ था. 

Photo: IMDb 

एक रिव्युू में इसे अवंतिका का 'रेप' तक बताया गया था. अब 'द लल्लनटॉप' संग बातचीत में तमन्ना ने इस सीन और इसपर हुए विवाद को लेकर बात की है. उन्होंने अपनी खुली सोच को सामने रखा. 

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

एक्ट्रेस ने कहा, 'ये मेरी सोच है. जब लोग आपको कंट्रोल नहीं कर सकते, वो एक तकनीक इस्तेमाल करते हैं और वो है शेम और गिल्ट.'

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

'क्योंकि वो हमेशा आपको ऐसा महसूस कराते हैं कि आप जो भी करें उसके बारे में आपको शर्मनाक होना चाहिए. जब वो आपको महसूस करा सकते हैं वो आपको कंट्रोल कर सकते हैं.'

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

इसके आगे तमन्ना ने भारतीय समाज की सेक्स को लेकर हिपोक्रेसी पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'हमारे देश में लोग उस प्रोसेस के आइडिया को नीची नजर से देखते हैं जिसकी वजह से मैं और आप यहां हैं.'

Photo: IMDb

'अगर हमारे मां-बाप साथ न आए होते, तो मुझे नहीं लगता कि आप यहां होते. न ही मैं होती. और हम इस चीज को इतनी नीची नजर से देखते हैं, हम दबे हुए हैं.'

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जो इतनी प्योर चीज है हम उसी को सबसे गंदी नजर से देखते हैं. वो नजरिया जो है, वो हम सबको महसूस करवाता है कि हमें अपनी जिंदगी के उस पहलू के लिए शर्मसार होना चाहिए.'

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

'उसे छुपाना चाहिए, उसके बारे में बोलना नहीं चाहिए या फिर खुलकर उसके बारे में बातचीत नहीं की जानी चाहिए.' उन्होंने डायरेक्टर राजमौली के विजन को भी सामने रखा.

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks