12 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

36 साल के एक्टर को डेट कर रहीं तमन्ना भाटिया? एक्ट्रेस ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

तमन्ना ने तोड़ी चुप्पी

काफी दिनों से चर्चा थी कि तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. 

दोनों के एक लिपलॉक वीडियो ने इन खबरों को तूल दिया था. 

वैलेंटाइन्स डे के मौके पर भी विजय ने तमन्ना के साथ फोटो शेयर की थी, जिसके बाद तो फैन्स को पक्का यकीन हो गया था कि दोनों साथ हैं.

पर पहली बार एक्ट्रेस ने इन खबरों की सच्चाई एक इंटरव्यू में बताई है. 

तमन्ना ने कहा, "मैंने और विजय ने साथ में एक फिल्म की है. डेटिंग की अफवाहें तो चलती रहती हैं. मैं सब चीजों को लेकर क्लैरिफिकेशन नहीं दे सकती."

तमन्ना ने इसके आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. 

सही बात भी है, तमन्ना की यह पर्सनल लाइफ है, वह जो चाहें वो करने का पूरा हक रखती हैं. 

वैसे तमन्ना और विजय की फोटोज अगर साथ में देखी जाएं तो दोनों दोस्त से थोड़े ज्यादा तो लगते हैं. 

तमन्ना और विजय साथ में वेकेशन पर भी जाते हैं. वो बात अलग है कि दोनों ही अपने रिलेशनशिप की खबर की पुष्टी करने से बच रहे हैं.