27 June 2025
Credit: Tamannaah Bhatia
कुछ दिनों से तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की लव लाइफ सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि कुछ महीने पहले ही कपल का ब्रेकअप हो गया है.
लंबे समय से दोनों को साथ स्पॉट भी नहीं किया गया. हालांकि, अब तक विजय वर्मा या तमन्ना ने ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाइफ को लेकर एक गहरा कोट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- डिजाइन ने मुझे सिखाया है कि व्हाइट स्पेस कभी खाली नहीं होता है.
'इसका मतलब है कि फ्रेम के हर कोने को भरना नहीं चाहिए. यही जीवन पर भरोसा है. जरूरी नहीं है कि लाइफ का हर मोमेंट भरा हुआ और प्रोडेक्टिव हो.'
'कुछ जगहें सिर्फ सांस लेने के लिए होती हैं.' तमन्ना की पोस्ट को लोग उनके और विजय वर्मा के रिश्ते से जोड़ रहे हैं.
तमन्ना से ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड गलियारों में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के रोमांस के चर्चे हैं.
इस बीच तमन्ना की पोस्ट ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है. विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया फैन्स के फेवरेट कपल में से एक थे.