मशहूर एक्टर को डेट कर रहीं तमन्ना भाटिया, बताया 'हैप्पी प्लेस', वायरल हुआ था Kissing वीडियो

13 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'बाहुबली' फेम मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम लंबे समय से बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है. 

किसे डेट कर रहीं तमन्ना?

दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते थे, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की चर्चा जोरों पर होने लगी थी. पर तमन्ना-विजय ने हमेशा अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे रखी. 

लेकिन अब तमन्ना भाटिया ने अपने रिलेशनशिप की खबरों पर मुहर लगा दी है. एक्ट्रेस ने बातों-बातों में ये कंफर्म कर दिया है कि वो विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. 

एक्ट्रेस ने ये कुबूल किया है कि लस्ट स्टोरीज 2 के सेट पर वो और विजय वर्मा करीब आए हैं.

फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया ने कहा- मुझे नहीं लगता कि आप किसी के प्रति इसलिए अट्रैक्ट होते हैं, क्योंकि वो आपके को-स्टार हैं.

मेरे कई को-एक्टर्स रहे हैं. मुझे लगता है कि अगर कोई किसी से प्यार करने लगता है या किसी के लिए फील करने लगता है, तो ये काफी पर्सनल है. इस बात का इससे कोई ताल्लुक नहीं है कि वो करते क्या हैं?

वहीं, विजय वर्मा के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो उन्हें पसंद करती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बॉन्ड काफी स्ट्रान्ग है. वो काफी ऑर्गेनिकली करीब आए हैं. 

तमन्ना भाटिया ने ये भी कहा कि विजय वर्मा एक ऐसे शख्स हैं, जिनकी वो काफी परवाह करती हैं. एक्ट्रेस ने विजय को अपनी हैप्पी प्लेस भी बताया.

तमन्ना और विजय की बात करें तो इसी साल न्यू ईयर पार्टी से दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भरी महफिल में दोनों एक दूसरे को Kiss करते दिखे थे.

पार्टी में एक दूसरे की बांहों में डूबे तमन्ना और विजय का वीडियो सामने आने पर दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने तूल पकड़ा था.