विजय से ब्रेकअप के बाद टूटीं तमन्ना, खुद को तलाश रहीं, बोलीं- मेरी जिंदगी...

19 July 2025

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.

तमन्ना की पोस्ट वायरल

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

इसमें तमन्ना ने बताया है कि वो लाइफ के उस फेज में हैं, जहां वो कई चीजों को फिगर आउट करने की कोशिश में जुटी हुई हैं. पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों तरह से. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

तमन्ना ने लिखा- मेरे लिए ये फिगर आउट करने का फेज है. वो फेज है, जहां मैं आधी डिजाइनर बनी हुई हूं, आधी डिटेक्टिव. मेरे लिए इस मोमेंट पर हर बारीक डिटेल मायने रखती है.

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

और इस मोमेंट पर अगर मैं कोई गलत कदम उठा भी रही हूं तो उससे भी मैं सीख ही रही हूं. मेरे सारे आइडियाज एक स्टिकी नोट पर मैं लिख रही हूं. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

अभी कुछ भी परफेक्ट नहीं हुआ है, लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि चीजें अपनी जगह पर आएंगी और सबकुछ मुझे मिलेगा और मैं सफल रहूंगी. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

और सच कहूं, ये एक मैजिक ही है. हर एक शाइनी चीज के पीछ खरीब प्रोसेस होता है. निर्णय और डाउट्स होते हैं. मैं अभी काम के बीच में हूं.

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

बता दें कि काफी महीनों पहले ही रिपोर्ट्स में कहा गया था कि तमन्ना और विजय वर्मा का ब्रेकअप हो चुका है. काफी साल दोनों साथ में रहे हैं. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks