विराट के प्यार में दीवानी थीं तमन्ना? एक फोटो ने मचाई थी हलचल, पहली बार खुला राज

3 Aug 2025

Photo: YT/CELKON MOBILES

बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी एक्टिंग और आइटम सॉन्ग के जरिए ऑडियंस की दिल में एक खास जगह बनाई हैं.

विराट कोहली पर बोलीं तमन्ना

Photo: X/@tamannaahspeaks

वहीं फिल्मों से अलग  एक्ट्रेस तमन्ना की प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ की चर्चा भी लोगों के बीच होती रहती है.

Photo: X/@tamannaahspeaks

कुछ समय पहले एक्ट्रेस तमन्ना एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही थीं, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. वहीं इससे पहले भी एक्ट्रेस का नाम कई सितारों के साथ जुड़ चुका हैं.

Photo: X/@tamannaahspeaks

एक्ट्रेस का नाम इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के साथ भी जुड़ा था. अब इसे लेकर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.

Photo: Instagram/@virat.kohli

द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में तमन्ना से उनकी डेटिंग को लेकर सवाल किया गया, उस दौरान स्क्रीन पर एक्ट्रेस की तस्वीर विराट कोहली के साथ दिखाई गई.

Photo: YT/CELKON MOBILES

तमन्ना ने कहा, 'मैं विराट कोहली के साथ एक ही बार मिली हूं. हमारी ये फोटो एक TV ऐड के लिए थी. विराट ने भी जब डेटिंग को लेकर अफवाहें सुनी होगी तो वो भी हंसे ही होंगे.'

Photo: YT/CELKON MOBILES

बता दें कि 2010 में तमन्ना और विराट की पहली बार एड शो के दौरान मुलाकात हुई थी. तब सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं.

Photo: YT/CELKON MOBILES