तमन्ना भाटिया बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग हैप्पी प्लेस में हैं. जल्द दोनों की जोड़ी वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 में दिखेगी.
तमन्ना ने क्यों दिए किसिंग सीन्स?
इस सीरीज के साथ तमन्ना ने 18 साल पुराना अपना बनाया हुआ एक क्लॉज तोड़ा है. वो है नो किसिंग पॉलिसी. सीरीज में वो विजय वर्मा संग रोमांटिक होती दिखी हैं.
ट्रेलर में दोनों को कोजी होते हुए दिखाया गया है. तो क्या एक्ट्रेस ने सिर्फ बॉयफ्रेंड की खातिर अपनी 18 साल पुरानी किसिंग पॉलिसी को तोड़ा है?
फिल्म कंपैनियन से बातचीत में तमन्ना ने कहा- सीरीज में अपने रोल से वो काफी खुश थीं. क्योंकि उन्होंने स्क्रीन पर जीरो या बहुत कम इंटीमेट सीन्स किए थे.
उन्हें लगता था किसिंग सीन्स देखकर ऑडियंस अजीब महसूस करेगी. इसलिए उन्होंने फैसला किया वो ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगी. उनके लिए उस ढांचे से बाहर निकलना जरूरी था.
लेकिन अब सोशल मीडिया और इंटरनेट ने समय के साथ काफी प्रोग्रेस कर ली है. इसलिए वो बतौर एक्टर खुद को रोकना नहीं चाहतीं.
तमन्ना का कहना है किसिंग सीन्स कहानी की डिमांड थे. अब 18 साल बाद वो ऐसा कुछ कर फेमस होने की कोशिश नहीं कर रही हैं. ऐसी उनकी सोच नहीं है.
एक्ट्रेस का कहना है उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर मूवीज दी हैं, इसलिए बस फेम के लिए वो ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगी.
तमन्ना-विजय का साथ में लस्ट स्टोरीज पहला प्रोजेक्ट है. फैंस का मानना है इस सीरीज के सेट पर उनके दिल मिले. दोनों ने अपने रिलेशन को पब्लिक कर दिया है.