बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया दो चीजों को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं.
विजय संग होंगी रोमांटिक
पहला अपनी आने वाली वेब सीरीज 'सल्ट स्टोरीज 2' के रिलीज को लेकर और दूसरा एक्टर विजय वर्मा को डेट करने को लेकर.
तमन्ना, ने इस वेब सीरीज में अपनी 17 साल की 'नो किसिंग सीन' पॉलिसी पर ब्रेक लगाया है.
कहना गलत नहीं होगा कि तमन्ना ने अपनी इस पॉलिसी को तोड़ है. विजय के साथ एक्ट्रेस रोमांटिक होती नजर आने वाली हैं.
दोनों का वेब सीरीज में एक सीन है, जिसमें वह इंटीमेट सीन में नजर आने वाले हैं.
इस बारे में जिक्र करते हुए विजय ने बताया कि तमन्ना को जब पता चला कि वह वेब सीरीज में मेरे साथ किसिंग सीन करने वाली हैं तो वह काफी असहज महसूस कर रही थीं.
पहली मुलाकात में विजय संग बात करते हुए तमन्ना ने कहा कि आप पहले एक्टर होगे, जिनके साथ मेरा किसिंग सीन होने वाला है.
"17 साल से मेरे कॉन्ट्रैक्ट में नो किस सीन पॉलिसी रही है. पर अब यह टूटने वाली है."
जब सीन शूट हुआ तो तमन्ना और विजय दोनों ही कम्फर्टेबल थे. एक्ट्रेस को जरा भी असहज महसूस नहीं हुआ. तमन्ना ने विजय को इस सीन को शूट करने के बाद थैंक्यू कहा था.