Tamannaah Bhatia Vijay Varma 4ITG 1741089210737

Ex बॉयफ्रेंड का नाम सुन मुस्कुराईं तमन्ना, इग्नोर किया सवाल, बताया किस पर करेंगी तंत्र-मंत्र?

AT SVG latest 1

9 APR

Credit: Instagram

Tamannaah Bhatia vijay varma 3ITG 1741341527824

तमन्ना भाटिया अपनी नई तेलुगू फिल्म Odela 2 को लेकर चर्चा में हैं. मंगलवार को मुंबई में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया.

तमन्ना का करारा जवाब

Tamannaah Bhatia 1ITG 1741341538070

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक रिपोर्टर ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड विजय वर्मा का नाम अपने सवाल में लाने की कोशिश की. इसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया.

रिपोर्टर ने पूछा- ऐसी कोई पर्सनैलिटी है, जिसके ऊपर आप तंत्र मंत्र की विद्या से विजय हासिल करना चाहती हैं? पहले तो सवाल सुन एक्ट्रेस मुस्कुराने लगीं.

Snapinsai_video_AQOGR-NG7wWqIOtpfWnT7abnSBWtblMPBk2dtTxi4fU_417Bah1QZYzqnI52-t3eFLMkf12xsshdsDQzz8sHq79tn4HU8BtL5BNfQ9EITG-1744177007893

Snapinsai_video_AQOGR-NG7wWqIOtpfWnT7abnSBWtblMPBk2dtTxi4fU_417Bah1QZYzqnI52-t3eFLMkf12xsshdsDQzz8sHq79tn4HU8BtL5BNfQ9EITG-1744177007893

tamanna 4ITG 1744172992500

वो भी रिपोर्टर का इशारा समझ गई थीं. इसके बाद वो बोलीं- ये तो आप पर ही करना पड़ेगा. फिर सारे पैपराजी मेरी मुट्ठी में होंगे. क्या कहते हो? करले आप पर ही?

tamanna 1ITG 1744172976129

पिछले महीने तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबरें आई थीं. दोनों ने 2 साल डेट किया था. रिश्ता टूटने की बात उन्होंने अभी कंफर्म नहीं की है.

Tamannaah Bhatia 5ITG 1741341545310

अटकलें थीं तमन्ना एक्टर से शादी करना चाहती थीं. लेकिन विजय शादी के लिए तैयार नहीं थे. इस वजह से उन्होंने एक दूसरे से दूरी बना ली.

बात करें फिल्म Odela 2  की तो, ये मूवी 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे अशोक तेजा ने डायरेक्ट किया है. तमन्ना मूवी के पहले पार्ट में नहीं थीं.

tamanna 2ITG-1744172988850

tamanna 2ITG-1744172988850