'थूक' से पिंपल ठीक करती हैं तमन्ना भाटिया, हैक सुन शॉक हुए लोग, छाया सन्नाटा

3 Aug 2025

Photo: X/@tamannaahspeaks

बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी एक्टिंग और आइटम सॉन्ग के जरिए ऑडियंस की दिल में खास जगह बनाई है.

तमन्ना का पिंपल हैक

Photo: X/@tamannaahspeaks

तमन्ना भाटिया अक्सर ही अपनी ग्लोइंग स्किन और फिटनेस को लेकर घेरलू नुस्खे शेयर करते रहती हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है.

Photo: X/@tamannaahspeaks

दरअसल द लल्लनटॉप को दिए अपने इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो पिंपल ठीक करने के लिए क्या करती हैं? तो एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया जिसे जानकर सब हैरान हो गए.

Photo: X/@tamannaahspeaks

एक्ट्रेस तमन्ना ने कहा कि वो थूक लगाकर अपने पिंपल को ठीक करती हैं, ये काफी असरदार होता है. एक्ट्रेस के इस घरेलू पिम्पल टिप्स के बारे में सुनकर सब हैरान रह गए.

Photo: X/@tamannaahspeaks

तमन्ना ने कहा, 'वो अपने पिंपल्स को ठीक करने के लिए थूक का यूज करती है. लेकिन ये तब असरदार होगा, जब सुबह ब्रश करने से पहले इसे लगाया जाए. ये उनका पर्सनल हैक है.

Photo: X/@tamannaahspeaks

उनके इस हैक के बाद ही न्यूजरूम में सन्नाटा छा गया. हर कोई उनकी ओर देखने लगा. लेकिन तमन्ना ने कहा कि ये काम करता है.

Photo: X/@tamannaahspeaks

हालांकि एक्ट्रेस ये क्लियर कर दिया कि वो कोई डॉक्टर नहीं है. ये  उनका पर्सनल हैक है और ये काम करता है.

Photo: X/@tamannaahspeaks

वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया फिल्म और आइटम सॉन्ग में ही नहीं बल्कि कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. हाल ही में उन्हें फिल्म 'ओडेला 2' में देखा गया था.

Photo: X/@tamannaahspeaks