तमन्ना ने पूछा- Ex के साथ इंटीमेट हो सकते हैं? बॉयफ्रेंड बोले- जिसकी जैसी मर्जी

7 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर चर्चा में हैं.

तमन्ना और विजय का क्विज गेम

हाल ही में नेटफ्लिक्स की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें तमन्ना और विजय एक-दूसरे के साथ क्विज गेम खेलते हुए नजर आएं.

तमन्ना और विजय अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में हैं. दोनों एक्टर्स को वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज- सेक्स विद द एक्स' में देखा गया था.

वीडियो में विजय और तमन्ना प्यार, लस्ट और स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स देखने के टॉपिक पर एक-दूसरे से सवाल करते हैं. 

तमन्ना वीडियो में विजय से पूछती हैं, "एक्स के साथ सेक्स, हां या ना? इस पर विजय बोलते हैं "जिसकी जो जरूरत." 

विजय कहते हैं- "हम कौन होते हैं जज करने वाले. अगर आप दोनों सिंगल हैं, तो कुछ भी करने के लिए आजाद हो, किसको परवाह है." 

विजय ने अपने बचपन का एक किस्सा भी सुनाया, "एक बार मैं थियेटर में अपनी फैमिली के साथ आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' देखने गया था." 

"हम 20 लोग थे, तभी अचानक किसिंग सीन शुरू हो गया और सभी लोग ऐसे बैठे थे, जैसे जम गए हों. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. ऐसा लगा था कि ये सीन एक घंटे का है और कभी खत्म ही नहीं होगा." ये सुनकर तमन्ना हंसने लगीं.

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' नेटफ्लिक्स पर 29 जून को रिलीज हो चुकी है. इसमें तमन्ना और विजय पिछले जन्म के पति-पत्नी बने हैं, जो दूसरे लोक में मिलते हैं.