साड़ी में करीना-शेरवानी में सैफ, पर अंबानी की पार्टी में तैमूर ने लूटी महफिल, छाया 'नवाबी लुक'

4 March 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री- वेडिंग फेस्टिविटीज के हर इवेंट को करीना कपूर खान और सैफ अली खान जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. 

पटौदी परिवार का स्वैग

सेकंड डे के फंक्शन से करीना और सैफ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड की बेबो ने एक बार फिर अपने एलीगेंट लुक से फैंस को इंप्रेस कर दिया है. 

दूसरे दिन करीना ने शिमरी साड़ी में कहर ढाया. उन्होंने साड़ी संग मैचिंग ब्लाउज पहना.

करीना ने साड़ी संग न्यूड लाइट मेकअप किया. स्लीक हेयर बन और ट्रेंडी ईयररिंग्स में करीना सुपर गॉर्जियस लगीं.

वहीं, सैफ अली खान ने इंडो-वेस्टर्न शेरवानी में जलवा बिखेरा. इस लुक में सैफ वाकई में नवाब लग रहे हैं. उनके ठाठ-बाठ देखने लायक हैं. 

लेकिन करीना और सैफ के छोटे नवाब तैमूर ने अपने देसी लुक और स्वैग से पूरी महफिल लूट ली.

ब्लैक एंड व्हाइट कुर्ते पायजामे में नन्हे तैमूर सुपर क्यूट लग रहे हैं. तैमूर का देसी लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.

 कहना पड़ेगा अंबानी परिवार की पार्टी में पटौदी परिवार ने अपने क्लासिक लुक से खूब जलवा बिखेरा है. आपको किसका लुक सबसे बेहतर लगा?