17 JAN
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. एक्टर लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं.
तैमूर-जेह की पूर्व नैनी ललिता डिसिल्वा ने इस हादसे पर दुख जताया है. दोनों बच्चों को लेकर उन्होंने अपनी चिंता जाहिर की है.
पिंकलिवा से बातचीत में ललिता ने कहा- मुझे बहुत बुरा लग रहा है. तैमूर और जेह इस मोमेंट में क्या फील कर रहे होंगे, इसकी कल्पना करना भी असहनीय है.
खासतौर पर उनके छोटे बेटे जेह को लेकर बुरा फील हो रहा है. वो दोनों बच्चे इस हादसे के बाद वाकई डर गए होंगे.
मैं इस पूरी घटना को लेकर बहुत चिंतित हूं और मेरा पूरा विश्वास है कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
अभी तक मैं परिवार के किसी भी मेंबर से बात नहीं कर पाई हूं. लेकिन मैं दुआ करती हूं कि वे सभी सुरक्षित हों.
सैफ अली खान के घर में चोर ने घुसकर उनपर चाकू से 6 बार वार किया. वो हमलावर से अपनी फैमिली को बचाने की कोशिश कर रहे थे.
सैफ की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया. उन्हें दो जगह गहरे घाव लगे हैं. सर्जरी के बाद अब वो खतरे से बाहर हैं.
पुलिस को जेह की नैनी ने बताया कि चोर ने उनसे 1 करोड़ मांगे थे. बीच बचाव करने जब सैफ आए तो उसने एक्टर को चाकू मारा.
करीना ने इस पूरे हादसे पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिख प्राइवेसी की अपील की है. फैंस से धैर्य रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है.