जीरो बैंक बैलेंस-राशन में खर्च सेविंग, आयुष्मान की पत्नी का छलका दर्द, क्यों रोई थीं ताहिरा?

18 June 2025

Credit: Instagram

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बॉलीवुड के फेमस कपल हैं. 2008 में उनकी शादी हुई थी. तब आयुष्मान स्टार नहीं थे.

ताहिरा का छलका दर्द

2008 में कपल मुंबई आया था. लेकिन उनके लिए यहां सर्वाइव करना आसान नहीं था. कपल को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था.

Official People of India संग बातचीत में ताहिरा ने उन दिनों का जिक्र किया, जब शादी के बाद वो फाइनेंसियल प्रेशर झेल रही थीं.

वो कहती हैं- मैंने थोड़ा पैसा शादी पर खर्च किया था. मेरी खुद की सेविंग्स भी थी. मगर मेरे पास मुंबई में नौकरी नहीं थी.

हमारी शादी हुई ही थी. मैं नौकरी के लिए तब अप्लाई कर रही थी. क्योंकि जॉब नहीं  थीं इसलिए घर के खर्चों में सारी सेविंग्स खत्म हो रही थी.

वो कहती हैं- आयुष्मान को नहीं पता था कैसे हम खाना खा पा रहे हैं. सब्जी, फल कैसे खरीद रहे हैं. मेरा बैंक बैलेंस खत्म हो रहा था.

मैंने किसी से पैसों के लिए नहीं बोला था, पेरेंट्स को भी नहीं. मैं हमेशा फाइनेंसियली डिपेंडेंट रही हूं. लेकिन अब हालात खराब होने लगे थे.

क्योंकि 1 साल हो चुका था. मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो चुका था. मुझे गुस्सा आ रहा था क्योंकि आयुष्मान को इन चीजों का कोई एहसास नहीं था.

उसे नहीं मालूम पड़ा कि मैंने 2 दिन इसलिए आम नहीं खाए थे ताकि वो खा सके. उसने मुझे पूछा क्या हुआ. तो मैं रोने लगी.

मैंने उसे बताया कि मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो चुका है. 7-8 महीने हो गए हैं. मैं नौकरी ढूंढ रही हूं. तब आयुष्मान ने कहा- तुमने मुझसे पैसे क्यों नहीं मांगे थे?

''मैंने बताया कि मैं ऐसा नहीं कर सकती. तुम्हें मेरे साथ घर का सामान खरीदने आना चाहिए था.'' मालूम हों, ताहिरा पेशे से राइटर और प्रोड्यूसर हैं.