ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने चलाया शाहरुख का गाना, डरीं ताहिरा, बोलीं- बंद करो

11 अप्रैल 2025 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने हाल ही में बताया था कि उनका कैंसर 7 साल बाद वापस आ गया है. डायरेक्टर एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

ताहिरा का हुआ ऑपरेशन

साल 2018 में ताहिरा कैंसर फ्री हो गई थीं. लेकिन हाल ही में अपने रूटीन चेकअप के बाद उन्हें फिर से कैंसर का शिकार होने का पता चला. ऐसे में अब उनका इलाज शुरू हो गया है.

ताहिरा कश्यप की सर्जरी कुछ दिन पहले ही हुई है. ऐसे में उन्होंने ऑपरेशन थिएटर का एक किस्सा सुनाया है. डायरेक्टर ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें सहज महसूस करवाने के लिए शाहरुख खान का गाना चलाया था.

ताहिरा ने अपने पोस्ट में लिखा, ' मेरे स्कैनिंग और इमेजिंग एरिया में जाने के बाद मेरे डॉक्टर शायद मेरा मूड लाइट करने के लिए गाने चलाकर बैठे थे.'

'जब मैं ऑपरेशन थिएटर के अंदर जाने के लिए तैयार होकर लेटी हुई थी तब 'कल हो न हो' गाना चल रहा था. मैंने उनसे कहा, 'सर मैं आपके जेस्चर की सराहना करती हूं लेकिन प्लीज इसे तो बंद ही कर दो.'

उन्होंने आगे लिखा, 'ऑपरेशन थिएटर मे मेरे प्यारे एनेस्थेसियोलॉजिस्ट ने पूछा कि मैं बेहोश होने से पहले कौन-सा गाना सुनना चाहूंगी.'

'मैंने सभी औजारों को अंदर आते देखा और उन्हें ट्रे में तैयार होते भी देखा. मेरे दिमाग में 'चाकू छुरियां तेज करा लो' गाना चल रहा था.'

ताहिरा कश्यप की इस पोस्ट पर उनकी देवर अपारशक्ति खुराना और देवरानी आकृति ने फनी रिएक्शन दिया है. वैसे ताहिरा सर्जरी के बाद घर आ गई हैं और रिकवर कर रही हैं.