20 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के साथ आमिर खान कुछ नए स्पेशल बच्चों की टोली को फिल्म इंडस्ट्री में लेकर आए हैं.
आज से 18 साल पहले, 2007 में आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' आई थी. इस फिल्म से दर्शील सफारी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. तब दर्शील की उम्र 10 साल हुआ करती थी.
10 साल के दर्शील सफारी इस फिल्म में ईशान अवस्थी के रोल में थे, जो dyslexia से पीड़ित था. फिल्म में ईशान के स्ट्रगल और अलग नजरिए से जिंदगी को दिखाया गया था.
अब 10 साल के ईशान अवस्थी बड़े हो गए हैं. दर्शील सफारी अब 28 साल के हो चुके हैं और हैंडसम हंक बन गए हैं. उन्हें 'सितारे जमीन पर' के प्रीमियर पर देखा गया.
दर्शील सफारी को पहचान पाना सभी के लिए मुश्किल था. बड़े होकर दर्शील एकदम बदल गए हैं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
दर्शील सफारी का बदला लुक देखकर यूजर्स खुश हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आप पहले भी क्यूट थे और आज भी क्यूट हो.' दूसरे ने लिखा, 'ये अब हैंडसम हो गया है.'
दर्शील के करियर की बात करें तो उन्हें 'तारे जमीन पर' के बाद 'बम बम बोले', 'जोकोमोन', 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन', 'कच्छ एक्सप्रेस' संग अन्य में काम किया है. पिछली बार उन्हें 'फुले' में देखा गया था.