शाहरुख-आमिर खान की फिल्म में दिखा ये बच्चा अब हो गया है इतना बड़ा

27 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' और 'माय नेम इज खान' में नजर आ चुके चाइल्ड आर्टिस्ट तनय छेदा अब बड़े हो गए हैं. आज तनय अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

इतने बड़े हो गए तनय छेदा

फिल्म 'डॉन' से तनय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें आमिर खान की 'तारे जमीन पर' में राजन नाम के दिव्यांग बच्चे के रोल में देखा गया.

तनय छेदा के बढ़िया एक्टिंग टैलेंट के चलते उन्हें फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म में उन्होंने जमाल का किरदार निभाया.

उनकी परफॉरमेंस को देश से लेकर विदेश तक में सराहा गया था. उन्हें हॉलीवुड प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक SAG से नवाजा भी गया. 

शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' में तनय छेदा ने रिजवान के बचपन का रोल निभाया था. अब तनय बड़े हो गए हैं और उनका लुक एकदम बदल गया है.

इतना ही नहीं, तनय छेदा की शादी भी हो चुकी है. उन्होंने 12 जून 2023 को बिजनेसवुमन जुवेका पांडा संग ब्याह रचाया था.

साल 2017 में तनय छेदा ने यूएस के Choate Rosemary Hall से पढ़ाई पूरी की थी. उन्हें बॉलीवुड के साथ-साथ अन्य फिल्मों में भी काम करते देखा गया है.

साल 2011 में तनय ने जर्मन फिल्म 'Hexe Lilli- Journey to Mandolan' में काम किया था. 2019 में उनकी शॉर्ट फिल्म 'Irresponsible' आई थी.  

बचपन की तरह आज भी तनय छेदा काफी क्यूट हैं. वो बॉलीवुड से भले ही दूर हों लेकिन अपने एक्टिंग टैलेंट का प्रदर्शन अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के साथ आज भी कर रहे हैं.