जेब में नहीं थे ₹10, तंगहाली में शेफ बना एक्टर, वेजिटेरियन होकर बनाया नॉनवेज, हालत खराब

11 APR

Credit: Instagram

एक्टर विपिन शर्मा इंडस्ट्री में सालों से काम कर रहे हैं. उन्होंने मायानगरी में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल भी किया है.

विपिन का छलका दर्द

विपिन ने फिल्म तारे जमीन पर में दर्शील सफारी (ईशान) के पिता का रोल प्ले किया था. वे मंकी मैन, गैंग्स ऑफ वासेपुर, होटल मुंबई, पाताल लोक में दिखे हैं.

लल्लनटॉप संग बातचीत में विपिन ने बताया उनके करियर में एक ऐसा मोड़ भी आया जब वो एक्टिंग छोड़ कनाडा चले गए थे. ताकि उनकी लाइफ स्टेबल हो जाए.

लेकिन वहां वो एक्टिंग वर्कशॉप में गए. जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. कनाडा में वो वर्कशॉप अटेंड करने के बाद उन्होंने ठान ली वो एक्टिंग के अलावा कुछ नहीं करना चाहेंगे.

उन्होंने कनाडा छोड़ इंडिया लौटने का फैसला किया. इसकी वजह बताते हुए वो कहते हैं- मैं काफी असंतुष्ट इंसान था, बहस करता था.

ट्रेन में बैठने के लिए रिश्वत देने के खिलाफ था. मेरे अंदर बहुत गुस्सा था  क्योंकि मैं सोचता था हमारी सोसायटी ऐसी क्यों है. मैं विद्रोही किस्म का था.

एक्टर ने बताया, एक बार उनके पास स्लीपर बर्थ में बैठने के लिए 10 रुपये नहीं थे. जिसकी वजह से उन्हें रैंडम स्टेशन पर उतरने को कहा गया. विपिन के मुताबिक, उन्होंने कहा मैं ट्रेन में बैठना डिजर्व नहीं करता.

अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मैंने बतौर असिस्टेंट शेफ कई रेस्टोरेंट में काम किया. आइरिश रेस्टोरेंट में काम किया. जहां मुझे रॉ मीट काटना और धोना पड़ता था.

मैं वेजिटेरिन हूं. मेरे पास कोई और काम नहीं था. पैसा नहीं था. इसलिए मैं भगवान से पूछता था क्या आपने मेरे लिए ये सोचा था.

विपिन ने बताया उसके अगले दिन उन्हें टोरंटो के बड़े चैनल से एडिटिंग का जॉब ऑफर हुआ था. इसके बाद वो फुल टाइम वीडियो एडिटर बने.