'तारे जमीन पर' एक्टर को काम मांगने में आई शर्म, नहीं कर रहा कोई सपोर्ट, बोला- आमिर अंकल...

28 Feb 2025

Credit: Darsheel Safary

फिल्म 'तारे जमीन पर' में दर्शील सफारी ने एक स्पेशल बच्चे का किरदार अदा किया था. पर इसके बाद से दर्शील बड़े पर्दे से गायब नजर आ रहे हैं. हालांकि, ओटीटी की दुनिया में ये अच्छा काम कर रहे हैं. 

दर्शील को नहीं मिल रहा काम

हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में दर्शील ने बताया कि वो स्ट्रगल कर रहे हैं. 'तारे जमीन पर' के बाद उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट ही नहीं मिली है. 

"मुझे कई लोगों ने सलाह दी कि मुझे आमिर अंकल को कॉल करके काम मांगना चाहिए. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मैं बहुत शर्मीला लड़का हूं. मैं चाहता हूं कि चीजें ऑर्गैनिकली हों."

"मैं किसी से भी डायरेक्टली काम नहीं मांगना चाहता हूं. मुझे अजीब लगता है काम मांगते हुए. मैंने आमिर अंकल को न मैसेज किया और न कॉल की ये कहकर कि मुझे आप काम दो."

"मुझे शर्म आती है, ये सब चीजें करने में. मैं नहीं जानता कि काम मांगने की बात को मैं किस तरह शब्दों में कहूं. मुझे लगता है कि जो मेरे हिस्से होगा मुझे मिल जाएगा."

"मुझे लगता है कि काम अगर आपके लायक है तो वो खुद आपके पास आएगा. मैंने कभी किसी के सपोर्ट की अपेक्षा नहीं की है."

"मगर आमिर अंकल को मेरे हर प्रोजेक्ट के बारे में हमेशा से पता रहा है. वो मुझे बधाई भी देते हैं. मुझे सिर्फ उनकी ब्लेसिंग्स ही चाहिए, और कुछ नहीं."