(Source: Instagram)
8 Feb, 2023
तारक मेहता फेम एक्ट्रेस बनी दुल्हन, रॉयल लुक देख कियारा को भूल जाएंगे!
रीटा रिपोर्टर का ब्राइडल लुक
पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रीटा रिपोर्टर का रोल कर फेमस हुई प्रिया आहूजा चर्चा में हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के बीच प्रिया का ब्राइडल लुक वायरल हो रहा है. क्यों चौंक गए ना?
मगर ये सच है, प्रिया ने इंस्टा पर अपना रॉयल ब्राइडल लुक शेयर किया है. हालांकि वे रियल में नहीं, फोटोशूट के लिए दुल्हन बनी हैं.
प्रिया रियल लाइफ में तो सालों पहले दुल्हन बन चुकी हैं. वे फिल्ममेकर मालव राजदा की पत्नी हैं.
इंस्टा पर एक्ट्रे्स ने ब्राइडल फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर लाइमलाइट लूट ली है. ग्रे कलर के लहंगे में वे स्टनिंग लगीं.
प्रिया ने इस खूबसूरत लहंगे को रेड दुपट्टे संग टीमअप किया है. नथ, टीका, झूमर, रानी हार, चोकर सेट ने उनकी खूबसूरती को और निखारा.
ओपन हेयर्स और मिनिमल मेकअप में अपने लुक को फ्लॉन्ट करती प्रिया आहूजा की अदाओं पर फैंस दिल हार रहे हैं.
इस ब्राइडल लुक में प्रिया ग्लो कर रही हैं. लहंगा उन पर फब रहा है. एक्ट्रेस ने कई कैंडिड पोज दिए.
रीटा रिपोर्टर का रोल कर फेमस हुईं प्रिया अब तारक मेहता शो का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन आज भी फैंस उन्हें इसी रोल के लिए याद करते हैं.
प्रिया रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. वे इंस्टा पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को आए दिन ट्रीट देती हैं.
ये भी देखें
मशहूर एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी, इतने बड़े हो गए संजय दत्त के जुड़वां बच्चे
TV की करोड़पति एक्ट्रेस ने सड़क पर बेचे गोलगप्पे, पति संग ऑटो में एन्जॉय की रोमांटिक डेट, Video
'मुझे बुरी तरह छुआ', भीड़ में एक्ट्रेस संग हुई छेड़छाड़, बोली- शूटिंग के वक्त हवेली में...
पत्नी सलमा को सलीम खान ने हाथ से खिलाया खाना, सोहेल ने दिखाई मम्मी-पापा की झलक