1 Aug 2025
Photo: Yogen Shah
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से लाइमलाइट में आए एक्टर दिलीप जोशी फैंस के फेवरेट हैं. जेठालाल का रोल कर वो दर्शकों के दिलों में छाए हुए हैं.
Photo: Yogen Shah
एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को इंटीमेट रखते हैं. उनकी पत्नी भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. कपल पैप्स के सामने कम ही स्पॉट होता है.
Photo: Yogen Shah
बीते दिनों तारक मेहता शो के 17 साल पूरे होने पर मेकर्स ने पार्टी रखी थी. मीडिया संग भी इंट्रैक्शन रखा गया. यहां दिलीप संग उनकी पत्नी भी दिखी थीं.
Photo: Yogen Shah
एक इंटरव्यू में एक्टर ने पहली बार अपनी शादी पर बात की है. उन्होंने खुलासा किया कि जब उनकी पत्नी 14 साल की थीं, तब उनकी सगाई हुई थी.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
जयमाला जोशी संग दिलीप की शादी हुई है. उनके दो बच्चे हैं. मैसेबल इंडिया संग बातचीत में एक्टर ने बताया कि उनकी शादी एक बालिका वधू टाइप स्टोरी है.
Photo: Yogen Shah
वो कहते हैं- हमारे बीच रोमांस तो हुआ ही नहीं था. मेरी पत्नी 14 साल की थीं और मैं 18 साल का था. तब हमारी अरेंज सेटअप में सगाई हुई.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
''जब जयमाला 18 साल की हुईं तो मैं 22 साल का हुआ, तब हमारी शादी हुई.'' एक्टर ने बताया कि वो बॉयज स्कूल से ताल्लुक रखते थे.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
इसलिए वो लड़कियों से बात करने में डरते थे. एक्टिंग सीखने के बाद उन्हें लड़कियों से बात करने का कॉन्फिडेंस आया था. मालूम हो, सिटकॉम शो में दिलीप की कॉमेडी के सभी लोग दीवाने हैं.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi