Top News: मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे, जेठालाल-बबीता जी ने छोड़ा 'तारक मेहता' शो?

28 June 2025

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवाद हुआ. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो नंबर 1 शो बना. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

विवादों के बीच फिल्म सरदार जी 3 ओवरसीज में रिलीज हो चुकी है. मूवी में हानिया की कास्टिंग का इंडिया में विरोध हुआ. दिलजीत दोसांझ पर भी गाज गिरी, उन्हें बॉर्डर 2 मूवी से बाहर करने की मांग हो रही है.

सरदार जी 3 में हानिया को लेने पर दिलजीत का बयान भी आया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम अटैक से पहले हो चुकी थी. तब दोनों देशों के बीच कोई तनाव नहीं था. 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बार्क रेटिंग में नबंर 1 बना है. इसने अनुपमा शो से बादशाहत छीनी है. तारक मेहता शो में चल रहा हॉरर ट्रैक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

इस हॉरर सीक्वेंस में दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता के न दिखने पर कयास लगे कि उन्होंने शो को छोड़ दिया है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. दोनों अभी भी इस शो का हिस्सा हैं. प्रोडक्शन टीम के मुताबिक, शो छोड़ने की बातें अफवाह हैं.

रेखा की एवरग्रीन फिल्म उमराव जान 44 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसकी स्क्रीनिंग में फिल्म इंडस्ट्री के नामी सितारे पहुंचे थे. सबने रेखा पर प्यार बरसाया. उनकी एक्टिंग की तारीफ की.

फातिमा सना शेख और विजय वर्मा के रिलेशनशिप में होने की चर्चा है. हालांकि प्रेस संग बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो सिंगल हैं. अफेयर का जिक्र होने पर कहा कि आजकल अच्छे लड़के नहीं मिलते.

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. मूवी ने 88 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. आमिर खान के काम की सबने तारीफ की है.

अंकिता लोखंडे ने लाफ्टर शेफ सीजन 2 के प्रोमो में बताया कि वो मां बनने वाली हैं. ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. लेकिन फैंस का मानना है प्रेग्नेंसी की बात करना केवल पीआर स्टंट था.