'तारक मेहता' से स्टार बनी 'चकोरी', अधूरा रहा 'जेठालाल' संग काम करने का सपना...

17 July 2025

PHOTO: Instagram @the_swati_sharma_

पिछले कुछ दिनों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हॉरर कॉमेडी ट्रैक चल रहा है. स्वाती शर्मा शो में भूतनी चकोरी बनकर आई हैं, जिन्होंने आते ही धमाल मचा दिया है.

'तारक मेहता' पर क्या बोलीं चकोरी?

PHOTO: Instagram @the_swati_sharma_

दर्शक शो की भूतनी चकोरी को पसंद कर रहे हैं, जिस वजह से 'तारक मेहता' टीवी का नंबर वन शो बन चुका है. खास मौके पर स्वाति शर्मा ने शो और अपने किरदार को लेकर बात की है.

PHOTO: Instagram @the_swati_sharma_

टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में उन्होंने कहा- पिछले 17 सालों से ये दर्शकों पसंदीदा शो बना हुआ है. शो में काम करने का मेरा सपना पूरा हुआ.

PHOTO: Instagram @the_swati_sharma_

'मुझे पहले ही बता दिया गया था कि मेरा ट्रैक शो में कुछ दिनों के लिए ही है, लेकिन फिर भी मैंने इसके लिए हां कहा. क्योंकि मैं ये शो करना चाहती थी.'

PHOTO: Instagram @the_swati_sharma_

'शो शुरू होने से पहले मैं डर रही थी, लेकिन तारक मेहता के सभी एक्टर्स ने मेरी मदद की. सभी लोग काफी सपोर्टिव रहे.'

PHOTO: Instagram @the_swati_sharma_

'मेरा पहला सीन पोपटलाल जी (श्याम पाठक) के साथ था. मुझे उन्हें अपने पैर से उठा कर फेंकना था. मैं जब ये सीन कर रही थी, तो काफी नर्वस थी. लेकिन जब श्यामजी सीन कर रहे थे, तो उन्होंने एक भी चीज मिस नहीं की.'

PHOTO: Instagram @the_swati_sharma_

स्वाति कहती हैं कि 'मुझे दिलीप जोशी सर के साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाया. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि जेठालाल भूतनी ट्रैक में क्यों नहीं थे.' 

PHOTO: Instagram @the_swati_sharma_

'मैं दिल से चाहती थी कि वो पूरे ट्रैक में रहें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मैं हमेशा से उनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती थी. वो होते तो औैर मजा आता.'

PHOTO: Instagram @the_swati_sharma_