'तारक मेहता' में जेठालाल के लौटने से खुश नहीं ऑडियंस? मिली बुरी खबर, गिरी शो की TRP

25 July 2025

Photo: Instagram @dilip joshi fanclub

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 1 महीने से टीआरपी चार्ट में रूल कर रहा था. 'अनुपमा' को पछाड़कर ये नंबर 1 शो बना हुआ था.

TRP लिस्ट में किसने मारी बाजी

Photo: Yogen Shah

हॉरर ट्रैक ने शो की चांदी कर दी थी. लेकिन ये क्या... जिसका अंदाजा था वही हुआ. भूतनी चकोरी का ट्रैक खत्म होने के बाद से शो की टीआरपी गिरी है.

Photo: Instagram @sonysab

सीरियल अपने नॉर्मल ट्रैक पर चल रहा है. शो में जेठालाल की एंट्री हो चुकी है. लेकिन लगता है चकोरी का जाना लोगों को खला है, जेठालाल के लौटने पर उन्हें ज्यादा खुशी नहीं हुई.

Photo: Instagram @dilip joshi fanclub

तभी तो सिटकॉम शो पहले से सीधे तीसरे नंबर पर जा पहुंचा है. दिलीप जोशी का ये शो 2.1 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है.

Photo: Yogen Shah

हाल ही में शो की पूरी स्टाकास्ट ने इसकी 17वीं सालगिरह मनाई थी. पार्टी में दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता समेत बाकी एक्टर्स नजर आए थे. लेकिन दिशा वकानी मिसिंग दिखीं.

Photo: Instagram @sonysab

शो की टीआरपी गिरने पर मेकर्स का फिलहाल कोई रिएक्शन नहीं आया है. देखना होगा वो शो में अब क्या नया ट्विस्ट लेकर आते हैं.

Photo: Instagram @sonysab

नंबर 1 शो की बात करें तो, राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टॉप पर है. वहीं रुपाली गांगुली का सीरियल बीते कई हफ्तों की तरह इस बार भी सेकंड पोजिशन पर है.

Photo: Instagram @starplus

शो उड़ने की आशा 1.9 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. वहीं कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 की टॉप 5 लिस्ट में एंट्री हुई है.

Photo: Instagram @colorstv