TMKOC: टप्पू-सोनू ने की भागकर शादी, भिड़े ने आशीर्वाद देने से किया इनकार, मचा हंगामा

12 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. गोकुलधाम सोसाइटी के सेक्रेटरी की बेटी सोनू और जेठालाल के बेटे टप्पू ने भागकर शादी कर ली है.

सोनू ने टप्पू से रचाई शादी

सोनू और टप्पू की शादी उनके सोसाइटी के दोस्तों की मौजूदगी में हुई. तो वहीं भिड़े अपनी पत्नी के साथ पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं. वो इस शादी के खिलाफ हैं.

इतना ही नहीं, बेटी सोनू और दामाद बन चुके टप्पू के मंदिर में मिलने के बाद भिड़े नाराज हो जाते हैं और जोड़ी को आशीर्वाद देने से मना कर देते हैं.

इसके अलावा बापूजी और जेठालाल भी टप्पू से शिकायत करते हैं कि उसने उनकी और मां दयाबेन की मौजदगी में शादी नहीं की. बापूजी का कहना है कि वो पोते का ब्याह देखना चाहते थे.

भिड़े और उनकी पत्नी बेटी सोनू को समझाने में लगे हुए हैं. मां सोनू से कहती है कि उसे बताना चाहिए था कि वो टप्पू को पसंद करती है. हालांकि सोनू जानती थी कि अगर वो बता देती तो कभी शादी नहीं कर पाती.

वैसे सोनू और टप्पू शादी करने के बाद बेहद खुश हैं. दोनों शादी की रस्में निभाने के बाद ढेरों फोटो खिंचवाते हैं और अंत में परिवार को भी किसी न किसी तरह मना लेते हैं.

घर लौटने से पहले दोनों परिवार के साथ मिलकर गरबा भी करते हैं. यूजर्स इस पूरे वाकये को देख हंस रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि शायद भिड़े, सोनू और टप्पू की शादी का सपना देख रहा है.