Screenshot 2024 06 30 222101

जब रोहित शर्मा से मिले तारक मेहता के टप्पू, सामने आई तस्वीर, 12 साल पुराना है कनेक्शन

AT SVG latest 1

30 June 2024

Credit: Raj Anadkat

raj anadkat 1

29 जून को इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने बाजी मारकर 7 रनों से साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी. 

रोहित से मिले राज

raj anadkat 8

पूरे भारत देश के लिए ये गर्व का दिन था. हर कोई देर रात तक जश्न मनाता रहा. इसी बीच टीवी के पॉपुलर एक्टर राज अनादकट ने भी टीम को बधाई दी. 

raj anadkat 7

अपनी एक फोटो रोहित शर्मा संग शेयर कर फैन्स को बताया कि वो क्रिकेटर के साथ पुराना कनेक्शन शेयर करते हैं. 12 साल पहली ये तस्वीर है. 

राज ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 12 साल पहले ली गई तस्वीर, जब मुझे मौका मिला था रोहित शर्मा के साथ काम करने का, वो भी एक एड फिल्म में.

Snapinstaapp_video_AE4669DDB985BDC8CDAD15144D1EB1B0_video_dashinit

Snapinstaapp_video_AE4669DDB985BDC8CDAD15144D1EB1B0_video_dashinit

"एक बच्चा और क्रिकेट का फैन होने के नाते मैं भी रोहित शर्मा से मिलने को लेकर बेताब और एक्साइटेड था. मेरी मम्मी ने मुझे नया कैमरा लाकर दिया था."

"कैमरा वो इसलिए खरीदकर लेकर आई थीं, जिससे मैं रोहित शर्मा के साथ एक फोटो ले सकूं. हिटमैन आपका बहुत-बहुत शुक्रिया."

"इंडियन क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का शुक्रिया जिन्होंने हमें ये मैमोरेबल जीत दी. सभी को ढेर सारी बधाइयां." इसी के साथ राज ने स्टार इमोजी बनाई.