28 December, 2022

'तारक मेहता' की स्टारकास्ट के रियल लाइफ पार्टनर देखें क्या?

पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की ऑनस्क्रीन जोड़ियां फैंस के बीच काफी फेमस हैं.

लेकिन क्या आप शो की स्टारकास्ट के रियल लाइफ कपल के बारे में जानते हैं? नहीं ना? तो अब जान जाइए.

जेठालाल यानी दिलीप जोशी की रियल लाइफ वाइफ हैं जयमला जोशी. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं.

तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ पत्नी से अलग हो चुके हैं. उनकी शादी जूही परमार से हुई थी.

दिशा वकानी यानी सबकी प्यारी दयाबेन का फैंस को शो में लौटने का इंतजार है. पहली प्रेग्नेंसी के बाद से वे नहीं दिखी हैं.

दिशा के रियल लाइफ पार्टनर हैं मयूर पाडिया. दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं.

चंपक चाचा (अमित भट्ट) शो में बुजुर्ग बने हैं. पर रियल लाइफ में वे काफी यंग और हैंडसम दिखते हैं.

उनकी पत्नी का नाम कृति भट्ट है. वे लाइमलाइट से दूर रहती हैं. उनके दो बच्चे हैं.

शो में पोपटलाल यानी श्याम पाठक अपनी शादी को बेताब रहते हैं. पर रियल लाइफ में उनकी शादी हो चुकी है.

श्याम पाठक ने अपनी कॉलेज स्वीटहार्ट रश्मि पाठक से शादी की. कपल के दो बच्चे हैं.

मयूर वकानी (सुंदर) की पत्नी का नाम हेमली वकानी है. कपल के दो बच्चे हैं. मयूर दिशा वकानी के भाई हैं.