'तारक मेहता' का महंगा एक्टर कौन, बबीता-जेठालाल की फीस में कितना अंतर? टप्पू को मिले इतने

29 July 2025

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi/mmoonstar

टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 17 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. शो दयाबेन की गैरमौजूदगी में भी एंटरटेन कर रहा है.

तारक मेहता के सितारों की फीस

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

इस शो ने टीवी इंडस्ट्री के कई चेहरों को स्टार बनाया है. उन्हें शोहरत दिलाई है. इस रिपोर्ट में जानते हैं तारक मेहता शो के स्टारकास्ट की फीस.

Photo: Instagram @mmoonstar

शो के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं दिलीप जोशी यानी जेठालाल. दिशा वकानी के जाने के बाद दिलीप पर ही शो का पूरा दारोमदार है. जानकारी के मुताबिक, वो एक एपिसोड के 1.5 से 2 लाख तक चार्ज करते हैं.

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

बापूजी का रोल कर फेमस हुए अमित भट्ट की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. दिलीप की तरह उनका भी किरदार अहम है. उनकी 1 एपिसोड की फीस 70 हजार बताई गई है.

Photo: Instagram @amitbhatt9507

बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता की खूबसूरती और ग्लैमरस ने हर किसी को दीवाना बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक एपिसोड के 50-75 हजार रुपये चार्ज करती हैं.

Photo: Instagram @mmoonstar

पोपटलाल यानी श्याम पाठक की मासूमियत पर कौन फिदा नहीं होगा. शो में उनकी शादी का इंतजार पूरा नेशन कर रहा है. फीस की बात करें तो वो 60 हजार रुपये प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं.

Photo: Instagram @shyampathak01

तारक मेहता शो में कृष्णन अय्यर का रोल निभाने वाले तनुज महाशब्दे दर्शकों के फेवरेट हैं. उनकी एक एपिसोड की फीस 80 हजार रुपये बताई गई है.

Photo: Instagram @tan_mahashabde

आत्माराम भिड़े का रोल शो में एक्टर मंदार चंदवाकर प्ले करते हैं. जेठालाल संग उनका बॉन्ड लाजवाब है. वो हर एपिसोड की 80 हजार फीस लेते हैं.

Photo: Instagram @realmandarchandwadkar

माधवी भिड़े का रोल सोनालिका जोशी प्ले करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो हर एपिसोड के 35-40 हजार रुपये चार्ज करती हैं.

Photo: Instagram @jsonalika

शो में कई एक्टर ने टप्पू का रोल प्ले किया है. इन दिनों एक्टर नीतीश भलूनी टप्पू के किरदार में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 20 हजार रुपये प्रति एपिसोड मिल रहे हैं.

Photo: Instagram @nitishbhaluni8