'तारक मेहता' की सोनू ने क्यों छोड़ा था शो? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सेट पर खूब रोई....

2 July 2025

Credit: Nidhi Bhanushali

एक्ट्रेस निधि भानुशाली 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से घर-घर पॉपुलर हो गई थीं. 7 साल तक लोगों को एंटरटेन करने के बाद उन्होंने 2019 में शो छोड़ दिया.

निधि भानुशाली ने क्यों छोड़ा था शो?

एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें आगे की पढ़ाई करनी है. इसलिए वो शो में नहीं रह सकतीं. वहीं अब निधि ने 'तारक मेहता' छोड़ने की असली वजह बताई है.

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर रही थी. मैंने 7 साल तक शो में काम किया. पहले-पहले बहुत मजा आ  रहा था.

'नई-नई चीजें करने को मिल रही थीं. पर जब चीजें रोज-रोज होने लगीं, तो पता नहीं चला कि मजा कब प्रेशर बन गया.'

'मतलब जब आप भागते रहते हो, तो लगता है ना कि अब सांस लेने के लिए रुकने की जरुरत है. सेट पर मेरा ब्रेकडाउन भी हो गया था.'

'मैं तंग आ गई, तभी लगा कि अब रुकने की जरुरत है और मैंने ब्रेक लिया. बस इसलिए शो छोड़ने का फैसला किया.'

निधि ने ये भी बताया कि 'तारक मेहता' पॉपुलर शो है, लेकिन कोई भी एक्टर रोज-रोज एक ही चीज नहीं कर सकता है. बस इसलिए लोग छोड़ कर चले जाते हैं.