मंगेतर संग रोमांटिक डेट पर 'तारक मेहता...' की सोनू , शेयर की कोजी तस्वीरें, बोलीं- मेंटली...

4 July 2024

Credit: Jheel Mehta

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्ट चश्मा' में सोनू उर्फ झील मेहता शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हालांकि, अबतक एक्ट्रेस ने डेट्स फाइनल नहीं की हैं. 

मंगेतर संग डेट पर सोनू

इतना जरूर है कि झील, अक्सर ही मंगेतर आदित्य दूबे संग फोटोज पोस्ट करती नजर आती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने रोमांटिक डेट नाइट की फोटोज शेयर की हैं. 

इन फोटोज में झील और आदित्य मूवी नाइट एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. दोनों थोड़े कोजी होते भी दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में स्विमिंग पूल है. 

ये पूरा सेटअप आदित्य ने झील के लिए तैयार किया था, जिससे वो उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें. फोटोज में झील पॉपकॉर्न खाती नजर आ रही हैं.

पीच कलर का उन्होंने जंपसूट पहना है. आदित्य सिंपल व्हाइट टी शर्ट और शॉर्ट्स में दिख रहे हैं. दोनों ने कुछ महीने पहले ही सगाई की है. 

इसके अलावा झील और आदित्य का एक फोटोशूट भी वायरल हुआ था, जो दोनों ने समंदर किनारे गोवा में कराया था. दोनों व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए थे. 

बता दें कि झील काफी सालों से स्क्रीन से दूर हैं और उन्होंने खुद का बिजनेस स्टार्ट किया है, जिसमें वो अच्छा पैसा कमा रही हैं. इसी बिजनेस को वो आगे बढ़ाना चाहती हैं.