20 Sep 2024
Credit: Jheel Mehta
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी सोनू उर्फ झील मेहता शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
मंगेतर आदित्य दुबे संग वो शादी कर रही हैं. शादी को 100 दिन बाकी हैं. ऐसे में इसे सेलिब्रेट करने के लिए झील और आदित्य, कश्मीर गए हुए हैं.
कश्मीर की वादियों में दोनों रोमांटिक होते दिख रहे हैं. झील ने कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, जो इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
झील, शादी की तैयारियों में काफी बिजी चल रही हैं. साथ ही वो अपना बिजनेस भी संभाल रही हैं. झील काफी सालों से स्क्रीन से दूर हैं.
आखिरी बार इन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में देखा गया था. इसमें इन्होंने आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू भिड़े का रोल अदा किया था.
फिर पढ़ाई पूरी करने के लिए झील ने शो छोड़ दिया था. पढ़ाई के साथ-साथ झील ने बिजनेस शुरू किया और उसपर मेहनत कर एक्स्पैंड किया.
झील, आदित्य के साथ शादी करके सेटल होना चाहती हैं. शादी के बाद भी वो अपना बिजनेस पर काम करेंगी. पैसा कमाएंगी.