करोड़पति बिजनेसवुमन बनीं 'तारक मेहता' की सोनू, बताया क्यों किया था शो क्विट?

24 Feb 2024

फोटो- झील मेहता

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी सोनू उर्फ झील मेहता ने व्लॉग की दुनिया में कदम रखा है. 

झील का खुलासा

इस व्लॉग में झील ने बताया है कि आखिर उन्होंने शो को क्विट क्यों किया. साथ ही वो अब करोड़पति बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. 

बिजनेस पर झील का अब पूरा ध्यान है और वो इसे एक्स्पैंड करने की भी सोच रही हैं. हम सभी जानते हैं कि झील ने बॉयफ्रेंड आदित्य संग सगाई कर ली है. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. 

झील ने बताया कि मैं 10वीं क्लास में थी जब मैंने तारक मेहता शो छोड़ा. मेरे बोर्ड एग्जाम होने वाले थे, इसलिए मैंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना उस समय सही समझा. 

"कई लोगों ने मेरे से पूछा कि क्या मैंने शो हाइट की वजह से छोड़ा तो मैं उन्हें बता दूं कि ऐसा बिल्कुल नहीं था.मुझे शो से नहीं निकाला गया. मैंने शो खुद छोड़ा है."

"मैं अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थी. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इतनी सी बात समझने में किसी को इतना समय कैसे लग सकता है."

"मैं शो में वापसी नहीं करने वाली हूं. जब छोटी थी, तभी एक्टिंग का जुनून था. और मैंने अपना ये सपना पूरा कर लिया है. अब मैं बिजनेस करती हूं और इसी पर ध्यान देने वाली हूं."