'तारक मेहता' में होगी इस हसीना की एंट्री, किए साइड रोल, नहीं पाई सक्सेस, अब बनेंगी स्टार?

19 MAY 2025

Credit: Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में नए चेहरे की एंट्री होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में अनवी तिवारी कास्ट हुई हैं.

कौन हैं अनवी तिवारी?

टेली चक्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अनवी सिटकॉम शो में मोना का रोल प्ले करेंगी. कास्टिंग को लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

वैसे आपको बता दें, अनवी टीवी की दुनिया का नया चेहरा नहीं हैं. वो पहले भी कई शोज में काम कर चुकी हैं.

वो सीरियल जय जगन्नाथ, दहेज दासी, किस्मत की लकीरों से, सिर्फ तुम, विघ्नहर्ता गणेश में नजर आई हैं. इन शोज में उन्होंने साइड रोल किए थे.

अनवी को अभी तक टीवी इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिल पाई है. फैंस को लगता है अब अनवी के दिन बदलने वाले हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा रहे कई एक्टर्स को फेम मिला है. इस सीरियल ने कई की किस्मत को बदला है.

देखना होगा ये शो अनवी की सक्सेस में कितना फायदेमंद साबित होता है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

अनवी रियल लाइफ में काफी फैशनेबल हैं. इंस्टा पर उन्होंने अपने एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. आप अनवी की कास्टिंग से कितना खुश हैं?