'मुझे मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया', तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर का खुलासा

22 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पिछले कुछ दिनों से टीवी का पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सुर्खियों में आया हुआ है.

प्रिया का खुलासा

शो के मेकर्स असित कुमार मोदी के खिलाफ जेनिफर उर्फ मिसेस सोढ़ी और मोनिका उर्फ बांवरी ने आवाज उठाई है. 

दोनों ने ही बताया है कि सेट पर असित एक्टर्स के साथ बहुत खराब ढंग से बर्ताव करते हैं. 

अब इस लिस्ट में प्रिया अहूजा उर्फ रीटा रिपोर्टर का भी नाम शामिल हो चुका है.

प्रिया ने शॉकिंग खुलासा करते हुए ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें भी सेट पर बहुत गलत तरह से ट्रीट किया जाता था. 

कई महीनों से रीटा रिपोर्टर शो से नदारद नजर आ रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया कि तारक मेहता के सेट पर आर्टिस्ट्स को मानसिक रूप से परेशान किया जाता है. 

"क्योंकि मेरे पति शो का 14 साल से हिस्सा थे तो मेकर्स मुझे कहीं और काम करने से रोक नहीं पाए. पर हां जो वर्क कल्चर था उसमें खराब बर्ताव होता था."

"जब मेरी मालव से शादी हुई तो मेरा ट्रैक कम कर दिया गया. प्रेग्नेंसी के बाद तो मुझे मेरे ट्रैक के बारे में कुछ पता ही नहीं था."

"जब मालव ने शो छोड़ा तो मैंने असित भाई को कई बार मैसेज किया. कहा कि मैं वापस आना चाहती हूं, पर उन्होंने मेरे मैसेज पढ़कर इग्नोर कर दिए."

"6-8 साल में जो मैंने मेकर्स का एटीट्यूड देखा है, उससे यही लगता है कि वह मुझे वापस नहीं बुलाएंगे."

"मैं देख रही हूं जिस तरह से तारक मेहता की कास्ट मेकर्स के बारे में कह रही है, वह सच है. मैं काम के लिए पूछ रही हूं तो मुझे रिप्लाई नहीं कर रहे, इज्जत नहीं दे रहे."

"मुझे आपने 9 महीने से शो पर नहीं बुलाया. क्योंकि आपके रिश्ते मालव के साथ खत्म हो गए, उन्होंने शो छोड़ दिया तो आपने मुझे मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया."

प्रिया ने कहा कि हां, सेट पर काफी मेल डॉमिनेशन देखने को मिलता है. जेनिफर के बारे में मंदार ने इस तरह कहा, मेरे लिए शॉकिंग था, क्योंकि जेनिफर और मंदार दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे.

"जेनिफर ने किसी को अब्यूज नहीं किया है. न ही कोई सीमा पार की है. वह बहुत सहज व्यक्ति हैं. शांत स्वभाव की हैं."

"जेनिफर वो इंसान हैं जो सबके लिए सेट पर खाना लेकर आती थीं. साथ बैठकर खाना खाती थीं. सेट पर सबसे बात करती थीं."

हालांकि, प्रिया का कहना है कि जेनिफर जिस तरह के सेक्शुअल हैरेसमेंट की बात कर रही हैं, उसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है.